नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- बिहार चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर ताबड़तोड़ बैठकों का दौर जारी है। मंगलवार को एनडीए के सहयोगी लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े, बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने दिल्ली में मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक मुलाकात के दौरान बिहार चुनाव को लेकर चर्चा हुई। जो करीब 45 मिनट तक चली। जिसमें सीट बंटवारे पर भी गहन मंथन हुआ। बताया जा रहा है कि एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी 15 सीटों पर अड़े हैं, तो वहीं चिराग पासवान की 30 सीटों की जिद है। मांझी तो पहले भी कह चुके हैं कि अगर 15 से कम सीटें मिली तो उनकी पार्टी अकेले 100 सीटों पर लड़ जाएगी। ऐसे में एनडीए में सीट बंटवारा थोड़ा चुनौतीभर हो सकता है। बीजेपी अपने सह...