भदोही, अप्रैल 14 -- भदोही, संवाददाता। देश की राजधानी नई दिल्ली के भारत मंडपम (प्रगति मैदान) में आज यानि 14 अप्रैल से चार दिनी 48वें इंडिया कारपेट एक्सपो अतंर्राष्ट्रीय कालीन मेले का शुभारंभ होगा। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह मेले का शुभारंभ करेंगे। अमेरिकी टैरिफ, मंदी, युद्ध के बाद भी अच्छे कारोबार की उम्मीदें हैं। कालीन निर्यात संवर्द्धन परिषद (सीईपीसी) के चेयरमैन कुलदीप राज वाटल ने बताया कि मेले का आयोजन भारत मंडपम हाल नंबर एक में हो रहा है। शुभारंभ दिन में दो बजे से होगा। इस मौके पर टैक्सटाइल सेक्रेटरी नीलम शमी राव, हस्तशिल्प विकास आयुक्त अमृत राज भी रहेंगे। मेले में 68 देशों के करीब 510 बायर तथा करीब चार सौ विदेशी खरीददारों के प्रतिनिधियों ने अपना पंजीकरण कराया है। आयोजन को लेकर निर्यातकों में उत्साह है। पूरे भारत से 160 निर्यातक...