नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके के एक प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल को ईमेल आया, जिसमें बिल्डिंग में बम होने की बात लिखी थी। आनन-फानन में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि जांच के बाद धमकी भरे ईमेल को झूठा पाया गया है। दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी की यह झूठी खबर लाल किला इलाके के पास हुई जानलेवा आतंकी घटना के एक हफ़्ते बाद आई है। इस हफ्ते की शुरुआत में, पटियाला हाउस, साकेत, रोहिणी और तीस हजारी कोर्ट कॉम्प्लेक्स में भी बम होने की धमकियां मिली थीं। इन धमकियों के चलते पुलिस ने कॉम्प्लेक्स खाली करा दिया था। जाने-माने कोर्ट कॉम्प्लेक्स के साथ-साथ, दिल्ली के 2 स्कूलों को भी ऐसी ही धमकियां मिलीं थीं। लाल किला हादसे के बाद से सुरक्षा टीमें अलर्ट मोड पर हैं। बम निरोधक दस्तों ने स्कूल...