नई दिल्ली, अगस्त 4 -- पूर्वी दिल्ली में पटपड़गंज नाले के पास सोमवार एक ट्रांसजेंडर का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान खिचड़ीपुर निवासी 25 वर्षीय करण उर्फ अन्नू के रूप में हुई है। वर्तमान में वह चिल्ला गांव में रह रहा था। सामाजिक तौर पर वह काफी मिलनसार बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने सोमवार को शव नाले के पास पड़ा देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। साथ ही एक नाबालिग को भी पकड़ा है। हालांकि उसकी भूमिका की अभी जांच की जा रही है। पुलिस मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल के साथ ही उसके परिजनों और दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि सोमवार दोपहर 1.32 बजे पांडव नगर थाने में चाकू से गोदकर हत्या की कॉल मिली। मौके पर पुलिस ने मामले को मधु वि...