फरीदाबाद, अप्रैल 9 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस ने मंगलवार दोपहर दिल्ली के जनकपुरी स्थित एक किराए के फ्लैट में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 11 युवतियों समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 15 मोबाइल फोन आदि बरामद हुए हैं। कॉल सेंटर बीते छह महीने से चलाया जा रहा था। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है और मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली निवासी 28 वर्षीय साक्षी नेगी, पटेल नगर निवासी 26 वर्षीय दीपिका, कैलाशपुरी निवासी 30 वर्षीय बबीता, उत्तम नगर निवासी 22 वर्षीय समरा, राजौरी गार्डन निवासी 26 वर्षीय प्रिया मेहरा, बिंदापुर निवासी 23 वर्षीय कोमल, करोलबाग निवासी 25 वर्षीय ज्योति भारती, पटेल नगर निवासी 22 वर...