पीटीआई, अगस्त 27 -- बुधवार को सीलमपुर मेट्रो स्टेशन पर एक 55 साल की महिला ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना दोपहर करीब 1.25 बजे हुई, जब रिठाला की ओर जा रही महिला ट्रेन के स्टेशन में प्रवेश करते ही पटरियों पर कूद गई। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहां उसका इलाज चल रहा है। सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में महिला को ट्रेन के नीचे से बाहर निकाला। तब तक महिला बेहोश हो चुकी थी। दिल्ली मेट्रो कंट्रोल रूम ने एम्बुलेंस बुलाई और शास्त्री पार्क स्थित दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस इकाई को इस हादसे के बारे में सूचना दी। अधिकारी ने बताया कि महिला को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है। महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, क्योंकि वह अकेली थी और उसके पास कोई बैग...