नई दिल्ली। हेमंत कुमार पांडेय, सितम्बर 10 -- दिल्ली के मौरिस नगर इलाके में चलती कैब में ड्राइवर द्वारा डीयू की छात्रा के सामने गंदी हरकत और हस्तमैथुन करने मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को एफआईआर दर्ज कर आरोपी चालक शंकर को गिरफ्तार कर कैब जब्त कर ली है। पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय छात्रा मूल रूप से बेंगलुरु की रहने वाली है और कश्मीरी गेट स्थित अंबेडकर यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही है। वह दो माह पहले मॉडल टाउन इलाके में किराये के मकान में रहने आई थी। सोमवार को उसे यूनिवर्सिटी जाना था। देर होने पर उसने ऐप से कैब बुक की। बुकिंग के दौरान इंतजार का समय करीब 10 मिनट दिखा रहा था। इस बीच कैब ड्राइवर शंकर ने फोन कॉलकर कैब बुकिंग रद्द नहीं करने का आग्रह किया था कैब...