भागलपुर, फरवरी 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर में एयरपोर्ट का सपना जल्द पूरा हो सकेगा। शनिवार को केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जहां भागलपुर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट निर्माण की घोषणा की। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर में प्रस्तावित एयरपोर्ट की जमीन का हवाई सर्वे भी कर लिया। प्रगति यात्रा में भाग लेने के लिए पटना से भागलपुर आने के क्रम में उन्होंने हेलीकॉप्टर से सुल्तानगंज और गोराडीह में प्रस्तावित स्थल को देखा। इस दौरान हेलीकॉप्टर में मौजूद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वार्ता की। इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। समीक्षा भवन में भी जनप्रतिनिधियों ने हवाई अड्डा का मामला उठाया। इस पर सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने भाग...