नई दिल्ली, फरवरी 12 -- DDA Housing Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की विशेष आवासीय योजना के तहत 110 फ्लैट की ई-नीलामी होगी। इसमें वन बीएचके के एलआईजी फ्लैट, टू बीएचके के एमआईजी फ्लैट और थ्री बीएचके के एचआईजी फ्लैट शामिल हैं। फ्लैट की ई-नीलामी प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू होगी। इससे पहले फ्लैट खरीदारों को आवेदन प्रक्रिया को अंतिम रूप से पूरा करने के लिए गुरुवार शाम छह बजे का समय दिया गया है। मंगलवार को काफी फ्लैट खरीदारों ने डीडीए की वेबसाइट पर ई-नीलामी के लिए पंजीकरण किया। कई लोगों ने फ्लैटों की बयाना राशि को भी जमा करा दिया है। इसमें एलआईजी फ्लैटों के लिए चार लाख रुपये, एमआईजी फ्लैटों के लिए दस लाख रुपये और एचआईजी फ्लैटों के लिए 15 लाख रुपये बयाना राशि तय की गई है। ई-नीलामी के तहत कुल 110 एचआईजी, एमआईजी और एलआईजी फ्लैट को लोग खरीद स...