राहुल मानव, अक्टूबर 24 -- दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने जन साधारण आवास योजना 2025 के दूसरे चरण को लॉन्च कर दिया है। इसके तहत डीडीए प्रशासन ने इस आवास योजना से अतिरिक्त 1537 एलआईजी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैट शामिल किए हैं। इससे पहले डीडीए ने इसी आवास योजना के तहत 22 सितंबर से 1167 ईडब्ल्यूएस और जनता श्रेणी के फ्लैटों की बुकिंग शुरू की थी।7 नवंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी बुकिंग इन फ्लैटों के लिए बुकिंग प्रक्रिया सात नवंबर दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। अधिकारियों के अनुसार डीडीए वेबसाइट https://eservices.dda.org.in पर इन फ्लैटों की बुकिंग कर सकेंगे।यहां उपलब्ध होंगे प्लैट इस आवास योजना में शिवाजी मार्ग मोती नगर, रामगढ़ कॉलोनी जहांगुरपी मेट्रो स्टेशन के पास, रोहिणी सेक्टर-34 व 35 यूईआर-2 के पास और नरेला के सेक्टर-जी6 व जी7 पॉकेट 11 ...