नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- अगर आप दिल्ली में अपना घर बनाने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) 27 अक्टूबर से शहर के प्रमुख इलाकों में करीब 100 प्लॉट्स की ई-नीलामी शुरू करने जा रहा है। यह उन लोगों के लिए बेहतरीन अवसर है जो दिल्ली में निवेश का सपना देख रहे हैं। DDA ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में 100 के करीब प्लॉट्स को नीलामी के लिए तैयार किया है। ये प्लॉट्स छह अलग-अलग श्रेणियों में बंटे हैं, जिनमें रिहायशी, कमर्शियल, औद्योगिक, संस्थागत, CNG स्टेशन और ग्रुप हाउसिंग शामिल हैं। चाहे आप घर बनाना चाहते हों, बिजनेस शुरू करना हो या बड़ा निवेश करना हो, इस नीलामी में सबके लिए कुछ है।कहां-कहां हैं ये प्लॉट्स? ये प्लॉट्स दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में फैले हैं। रोहिणी और राजेंद्र नगर में 17 रिहायशी प्लॉट्स घर बनान...