नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- दिल्ली-एनसीआर में सर्दी बढ़ने के साथ ही आज कई इलाकों में घने कोहरे और धुंध की मोटी परत छाई हुई है। इससे दिल्ली में हवा की क्वालिटी पर भी असर पड़ा है। राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) फिर से बढ़कर 400 के पार पहुंच गया है। दिल्ली में कर्तव्य पथ और इंडिया गेट के आसपास के इलाकों से सुबह से हल्की धुंध छाई हुई है। वहीं, अक्षरधाम, मयूर विहार फेज 1 इलाके और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कोहरे की मोटी परत छाई हुई है, जिससे सुबह के समय विजिबिलिटी कम हो गई है, जबकि हवा की क्वालिटी 'खराब' बनी हुई है। वहीं, दिल्ली एम्स, अक्षरधाम, आनंद विहार, गाजीपुर और आईटीओ इलाके से सामने आई तस्वीरों में शहर में जहरीली धुंध की मोटी चादर छाई हुई दिख रही है। जो गंभीर कैटेगरी में है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्...