नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी प्रशासन ने मुस्तफाबाद के दयालपुर इलाके में इमारत ढहने के मामले में कार्रवाई की। इस संबंध में निगम प्रशासन ने रविवार को शाम सात बजकर 41 मिनट पर बयान जारी कर कहा कि इस घटना से सबक लेते हुए निगम प्रशासन ने घनी आबादी में ऊंची अवैध इमारतों का सर्वे कर उन पर कार्रवाई करने का फैसला लिया है। निगम के कर्मचारी घनी आबादी वाले क्षेत्र में पांच व इससे अधिक मंजिल की इमारतों के संरचना के लिहाज से सुरक्षा को लेकर सर्वे कर रहे हैं। अवैध इमारतों की सर्वे में पहचान कर सील करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। एक जूनियर इंजीनियर (जेई) की इमारत गिरने के मामले को लेकर सख्त कार्रवाई कर सेवा से हटा दिया है। इसी तरह से तीन अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है। इन्हें सेवाओं से हटाया जाएगा या अनिवार्य सेवानिवृत्त...