अमरोहा, नवम्बर 11 -- हसनपुर (अमरोहा), संवाददाता। दिल्ली के अस्पताल में भर्ती अपनी रिश्तेदार को देखने गए नगर के खाद व्यापारी का मोबाइल लाल किले के नजदीक घटनास्थल के पास पड़ा हुआ मिला है। दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में व्यापारी के परिजनों को सूचना दी है। परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक नगर निवासी लोकेश अग्रवाल शहर के रहरा अड्डे पर खाद की दुकान चलाते हैं। बताया जा रहा है कि उनकी समधन पिछले कई दिन से बीमार हैं और दिल्ली के अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। वह सोमवार सुबह अपनी समधन को देखने के लिए दिल्ली गए थे। लोकेश के बेटे गौरव अग्रवाल का कहना है कि सोमवार रात नौ बजे के बाद उनके पास दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी का फोन आया। उसने बताया कि लोकेश अग्रवाल का फोन घटनास्थल के पास मिला है। घटना के बाद से लोकेश अग्रवाल ने परिजनों ...