नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में शनिवार से ग्रीन पटाखों की बिक्री शुरू हो गई। पहले ही दिन भारी संख्या में लोगों ने पटाखों की दुकान पर जाकर खरीदारी की। कई स्थानों पर दुकानों के बाहर लंबी कतारें लगी हुई दिखीं। पटाखों की बिक्री पर निगरानी रखने के लिए दिल्ली में कई स्थानों पर निगरानी गश्त कमेटी बनाई गई है। इसमें क्षेत्र के एसडीएम, थानाध्यक्ष, तहसीलदार, दमकल अधिकारी और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के सदस्य होंगे। यह समिति गश्त करते हुए सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करवाएगी और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय की ओर से 18 से 20 अक्तूबर तक दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए अनुमति दी गई है। वहीं, 20 अक्तूबर की सुबह एक घंटे और रात को दो घं...