नई दिल्ली, अगस्त 26 -- दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। इस चोरी की चर्चा इसमें चुराई गई रकम की वजह से नहीं हो रही है, बल्कि जिस बेहद खास तरीके से चोर ने इस वारदात को अंजाम दिया, उसकी वजह से हो रही है। यह वारदात 20 अगस्त को दिल्ली के नजफगढ़ इलाके के करीब स्थित एक गोडाउन में हुई थी, जहां से आरोपी ने साढ़े 4 लाख रुपए पार कर लिए थे। इस घटना से जुड़ी सबसे खास बात बताते हुए पुलिस ने कहा कि चोरी की इस वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी ने पहले गोडाउन की सुरक्षा में तैनात डॉगीज से दोस्ती की थी। आरोपी भी कोई और नहीं बल्कि उसी गोदाम एक कर्मचारी निकला, जिसकी पहचान 22 वर्षीय मुमताज के रूप में हुई है। उसके पास से पुलिस ने 3.14 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुमताज इस बात से बेहद नाराज था कि बार-बार क...