दिल्ली, अप्रैल 22 -- दिल्ली पुलिस ने कुख्यात गोगी गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो कि शहर के दक्षिणी हिस्से में डकैती की योजना बना रहे थे। इस बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि तीनों आरोपियों का पिछला आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वे हत्या, हत्या की कोशिश और सशस्त्र डकैती के कई मामलों में शामिल रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जाल बिछाया और मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों को रोककर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उनके पास से तीन पिस्तौल और पांच गोलियां बरामद की गईं। पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान अभिमन्यु उर्फ अभि (22), अमरजीत उर्फ भोलू (27) और शमशेर सिंह (27) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार शाम को इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस ...