नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को दिनभर हल्की से तेज बारिश होती रही। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में बर्फबारी भी देखी गई है। इसका असर मैदानी इलाकों पर भी देखा जाएगा। आलम यह है कि दिल्ली में तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली में अधिकतम तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली एनसीआर में ठंड ने लोगों को अपना अहसास कराया है। रात को चादर की जरूरत महसूस होने लगी है। मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ ही NCR के अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। बारिश के दौरान सुबह या दोपहर के समय 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं च...