नई दिल्ली, मई 21 -- Today Weather Updates: देश के अधिकांश हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है। जहां एक ओर उत्तर भारत को गर्मी से राहत मिलने वाली है, वहीं पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिण भारत के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों को झुलसाती गर्मी से राहत मिल सकती है, वहीं मुंबई और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में प्री-मानसून बारिश ने शहर की रफ्तार धीमी कर दी है। पूर्वोत्तर और पश्चिम बंगाल में गरज-चमक के साथ भारी बारिश ने कहर बरपाया है, तो कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में लगातार मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है।दिल्ली में गर्मी से राहत राजधानी दिल्ली को झुलसाती गर्मी से जल्द ही राहत मिलने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग ने 21 मई को राजधानी में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। इस दिन न्यूनतम ता...