नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- राजधानी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में सोमवार दोपहर को गद्दों के नीचे दबने से दो साल के बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान दो साल के देवराज के तौर पर हुई है। पंकज कुमार परिवार के साथ निलोठी गांव में रहते हैं। पंकज का खराब रजाई गद्दों की बिक्री का काम है। सोमवार को घर के बाहर टेम्पो खड़ा था और इसमें कुछ गद्दे रखे हुए थे। इसी दौरान देवराज अपने पांच साल के भाई और पड़ोस के बच्चे के साथ टेम्पो में खेल रहा था। वह खेलते-खेलते टेम्पो में सो गया और दोनों बच्चे वहां से चले गये। इस बीच परिजनों ने बच्चे का ध्यान नहीं दिया और गद्दे आदि टेम्पो में रखना जारी रखा। इसकी वजह से बच्चे की गद्दों के नीचे दबने से मौत हो गई। करीब एक घंटे बाद परिजनों ने बच्चे की तलाशी शुरू की तब बच्चों ने बताया कि वह टेम्पो में सो रहा था। परिजन आनन फानन म...