नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में बुधवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। एक युवक को तीन नाबालिग लड़कों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जाता है कि आरोपी किशोरों में से एक की बहन के साथ युवक से दोस्ती थी। आरोपियों ने इसी बात से नाराज होकर युवक पर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बादली इलाके में रहने वाला 25 साल का लवीश बदरपुर स्थित बिल्डर के दफ्तर में काम करता है। उसकी दोस्ती इलाके की रंजना (परिवर्तित नाम) युवती से हो गई थी। रंजना शालीमार बाग स्थित पैथोलोजी में काम करती है। दोनों की दोस्ती के बारे में युवती के परिजनों को पता चल गया था। इसे लेकर रंजना के बड़े भाई ने कुछ दिन पहले लवीश क...