राहुल मानव, अक्टूबर 6 -- दिल्ली की कृषि भूमि का सर्किल रेट 10 करोड़ रुपये प्रति एकड़ किया जाए। इस संबंध में सर्किल रेट रिव्यू कमेटी के अध्यक्ष डिविजनल कमिश्नर (आईएएस) नीरज सेमवाल को दिल्ली देहात मोर्चा के संस्थापक सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को एक विस्तृत सुझाव पत्र व ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली देहात मोर्चा के संस्थापक सदस्य दिलबाग सिंह, साहिब सिंह, प्रधान शीशराम, प्रधान राजेंद्र सिंह, राजेश यादव, ओमदत्त यादव, देवेंद्र डागर, रोहताश राणा, संतराम, ईश्वर सिंह, जयपाल शास्त्री और राजीव यादव ने सुझाव पत्र व ज्ञापन सौंपा।17 वर्षों से नहीं बढ़ाए गए सर्किल रेट इस संबंध में दिल्ली देहात मोर्चा के संस्थापक सदस्य राजीव यादव ने बताया कि दिल्ली की कृषि भूमि का सर्किल रेट पिछले 17 वर्षों से सिर्फ 53 लाख रुपये प्रति एकड़ तय है। यह आज क...