नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती मिलने जा रही है। केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार ने गुरुवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत दिल्ली में 1,139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जाएंगे। यह ऐतिहासिक समझौता विज्ञान भवन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की मौजूदगी में हुआ। यह समझौता प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत हुआ है। योजना का उद्देश्य देश के हर कोने में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और भविष्य में किसी भी स्वास्थ्य आपदा से निपटने के लिए ढांचा खड़ा करना है। दिल्ली में इस योजना के तहत केवल आरोग्य मंदिर ही नहीं, बल्कि 11 एकीकृत जन स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं और 9 क्रिटिकल केयर ब्लॉक भी स्थापित किए जाएंगे। इसके ल...