नई दिल्ली, मार्च 7 -- नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने शुक्रवार को खान मार्केट की 7 दुकानों को अटैच कर दिया है। यह कार्रवाई प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करने पर की गई। नगर निकाय ने नगर दुकान मालिकों को बकाया प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करने के लिए पांच दिनों का समय दिया है। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने शुक्रवार को खान मार्केट में प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान न करने पर सात दुकानों को कुर्क कर लिया। एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमने खान मार्केट में सात दुकानों को कुर्क किया है। संपत्तियों को कुर्क करने के बाद दुकान मालिकों को प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करने के लिए पांच दिनों का नोटिस दिया गया है। अधिकारी के अनुसार, इन संपत्तियों पर करोड़ों रुपए का बकाया है। पहले भी कई नोटिस दिए जा चुके हैं, लेकिन भुगतान नहीं किया गया। खान मार्केट क...