जयपुर, सितम्बर 1 -- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का विमान सोमवार शाम को दिल्ली की बजाय जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा। दिल्ली में खराब मौसम के चलते उनकी फ्लाइट डायवर्ट करनी पड़ी। जम्मू से BSF के विशेष विमान से लौट रहे अमित शाह ने शाम 7:54 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, DGP राजीव शर्मा और सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी गृहमंत्री का स्वागत करने पहुंचे। फिलहाल अमित शाह स्टेट हैंगर स्थित वीआईपी रूम में रुके हुए हैं और मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, यदि मौसम में सुधार नहीं हुआ तो अमित शाह आज रात जयपुर में ही ठहर सकते हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी एयरपोर्ट पर गृहमंत्री के साथ मौजूद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...