नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- नई दिल्ली, व.सं.। दिल्ली नगर निगम ने राजधानी में खतरनाक और जर्जर इमारतों को ध्वस्त करने के लिए नोटिस जारी किए हैं। पूर्वी व दक्षिणी दिल्ली सहित कई इलाकों में कार्रवाई के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। निगम के अनुसार, हालिया सर्वे में कई जर्जर इमारतें चिन्हित हुई हैं। तय समय में मालिकों ने कार्रवाई न की तो निगम खुद ढहाएगा। आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने मांग की है कि निगम हर महीने वेबसाइट पर सर्वे रिपोर्ट, खतरनाक इमारतों की सूची और संबंधित एडवाइजरी सार्वजनिक करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...