नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- दिल्ली सरकार ने गुरुवार को क्लाउड सीडिंग का पहला सफल ट्रायल पूरा कर लिया। मौसम विभाग की मानें तो 28, 29 और 30 अक्टूबर को दिल्ली पर बादलों का डेरा रहेगा। मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली सरकार 29 अक्टूबर को कृत्रिम बारिश कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि राजधानी में कृत्रिम बारिश कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विशेषज्ञों की ओर से बुराड़ी क्षेत्र में गुरुवार को क्लाउड सीडिंग यानी कृत्रिम बारिश कराने का सफल ट्रायल किया गया। मुख्यमंत्री ने इससे संबंधित एक संदेश सोशल माध्यम एक्स पर भी पोस्ट किया है। इसमें कहा गया है कि दिल्ली में पहली बार क्लाउड सीडिंग के माध्यम से कृत्रिम वर्षा कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मौसम विभाग ने 28, 29 और 30 अक्तूबर को बादलों ...