नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के बिगड़ते स्तर को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने मंगलवार को शहर में कृत्रिम बारिश कराने के लिए क्लाउड सीडिंग के दो परीक्षण कराए। हालांकि देर रात तक इसका कुछ नतीजा नहीं निकला और शहर में बारिश नहीं हुई। जिसके बाद IIT कानपुर के निदेशक मनिंद्र अग्रवाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ये परीक्षण पूरी तरह सफल नहीं रहे क्योंकि विमान से दागे गए फ्लेयर्स बारिश कराने में विफल रहे। इस बारे में एनडीटीवी से बात करते हुए मनिंद्र अग्रवाल ने बताया कि, 'क्लाउड सीडिंग के परीक्षण के लिए कानपुर और मेरठ से दो एयरक्राफ्ट ने उड़ानें भरीं थीं, इनमें से एक ने दोपहर में और एक ने थोड़ी देर बाद शाम को उड़ान भरी थी। दोनों ने मिलकर कुल 14 फ्लेयर्स दागे थे और इसके बाद विमान लौट गए थे। हालांकि उनके असर से अभी...