नई दिल्ली, फरवरी 19 -- दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद से यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है, जिसका जवाब कुछ ही देर में मिलने जा रहा है। 8 फरवरी से ही अटकलों का दौर चल रहा है। प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, आशीष सूद, रविंद्र इंद्रराज समेत कई नाम गिनाए जा रहे हैं। हालांकि, विधायक दल की बैठक से ठीक पहले अब चर्चा तीन नामों पर अधिक केंद्रित हो गई है दिल्ली में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक में नेता का चुनाव किया जाएगा। बताया जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए नाम भेजा गया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि पर्ची में किसका नाम निकलता है, जो दिल्...