नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- दिल्ली और उत्तर भारत के कई अन्य हिस्सों में छाए घने कोहरे ने आज फिर धरती से आसमान तक रफ्तार पर असर डाला है। घने कोहरे और लो विजिबिलिटी के चलते एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो सहित कई एयरलाइंस ने शुक्रवार के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। तीनों एयरलाइंस की एडवाइजरी में उड़ानों में रुकावट की चेतावनी दी गई है। दिल्ली एयरपोर्ट ने भी इसी तरह की चेतावनी जारी कर यात्रियों को पहले से फ्लाइट का स्टेटस चेक करने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के हवाईअड्डों पर बहुत घना कोहरा छा गया है, सफदरजंग में विजिबिलिटी शून्य और पालम में 50 मीटर रह गई है। एयर इंडिया ने कहा कि चूंकि मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली और उत्तरी और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे छाने का अनुमान व्यक्त किया है, इसलिए उड़ानों का शेड्यूल...