नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- राजधानी दिल्ली में मौसम सर्द बना हुआ है। दिल्लीवालों को फिलहाल कोहरे से राहत मिलने के आसार नहीं है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को बहुत घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है। दो दिन घना कोहरा छाया रहेगा। आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार, शनिवार के लिए जहां घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वहीं रविवार और सोमवार के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी में शुक्रवार को दिन में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहे और कई स्थानों पर दृश्यता बहुत कम दर्ज की गई। अगले 4 दिनों तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।पालम में दृश्यता घटकर 50 मीटर तक पहुंची पालम में शुक्रवार को सबसे कम 50 मीटर दृश्यता दर्ज की गई, जबकि सफदरजंग में यह शून्य रही। बीते 24 घंटों के दौरान पालम और सफदरजंग में घना से बहुत ...