नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। कोहरे और ठंड ने दिल्ली के लोगों के लिए दमघोंटू हवा की आफत को और बढ़ा दिया है। दिल्ली के कई इलाकों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिला। दिन के समय भी धुंध और कोहरे की एक मोटी परत वायुमंडल पर छाई रही। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली की हवा में मानकों से लगभग साढ़े चार गुना ज्यादा प्रदूषण मौजूद है। यूं तो दिल्ली के लोग 14 अक्तूबर के बाद से ही प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं। मई, जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीने दिल्ली में इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश हुई थी। इसके चलते हवा भी काफी साफ रही थी। लेकिन, मानसून की वापसी के बाद से ही प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा। 14 अक्तूबर के बाद एक दिन भी ऐसा नहीं रहा है जब वायु गुणवत्ता का स्तर 200 के नीचे आया हो।...