नई दिल्ली। एएनआई, जून 2 -- दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले दोबारा तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड-19 के 47 और नए मामले सामने आए, जिससे राजधानी में कुल एक्टिव मामले बढ़कर 483 हो गए। इसके साथ ही एक व्यक्ति की मौत के साथ यह आंकड़ा भी बढ़कर 3 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड संक्रमण की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है और लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क का इस्तेमाल करने और कोरोना से सावधानी बरतने की जरूरत है। यह भी पढ़ें- सांसों पर फिर आने वाला है संकट? NCR के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की चेकिंगदेशभर में कैसा हाल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, सोमवार 2 जून को सुबह 8 बजे तक देशभर में कोविड-...