नई दिल्ली, जून 5 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड की वजह से दो नई मौतें दर्ज की गई हैं, जिनमें पांच महीने का एक बच्चा भी शामिल है। जिसके बाद शहर में इस साल कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर सात हो गया है। इसके अलावा शहर में कोरोना केसों की संख्या भी बढ़कर 562 हो गई है, जो कि देश में केरल के बाद सबसे ज्यादा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड-19 डैशबोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार से गुरुवार के बीच कोरोना केसों की संख्या में 105 मामलों की वृद्धि देखी गई है। बुधवार को इस बीमारी की वजह से पांच महीने के बच्चे की मौत भी हो गई, जो कि सेरेब्रल पाल्सी, दौरे की बीमारी, सेप्सिस के साथ निमोनिया और सांस की तकलीफ से पीड़ित था। इसके साथ ही यह बच्चा कोरोना पॉजिटिव भी हो गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इसके अलावा इस वायरस की व...