नई दिल्ली। हेमवती नंदन राजौरा, जून 2 -- दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले दोबारा तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड-19 के 47 और नए मामले सामने आए, जिससे राजधानी में कुल एक्टिव मामले बढ़कर 483 हो गए। इसके साथ ही 22 साल की एक लड़की की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3 पर पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली में कोरोना संक्रमित 22 वर्षीय लड़की की मौत हो गई। यह युवती पहले से फेफड़ों की पुरानी बीमारी से ग्रसित थी। उसे पहले टीबी हो गई थी, जिसका इलाज भी हो चुका था। डॉक्टरों के अनुसार, उसके दोनों फेफड़ों में संक्रमण (लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन) था। जांच में उसके कोरोना संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई है। एएनआई के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड संक्रमण की स्थिति पर लगातार नजर रख...