नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जून 2 -- दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से वृद्धि देखी जा रही है। बीते 24 घंटों में राजधानी में 152 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 436 हो गई है। हालांकि, इस दौरान 91 मरीज संक्रमण से उबरकर स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में पिछले दो दिनों दो कोविड-19 संबंधित मौतें भी दर्ज की गई हैं। एक 60 वर्षीय महिला की मौत हुई, जो आंतों की रुकावट के इलाज के लिए भर्ती थीं और उनकी कोविड-19 रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। दूसरी मौत 71 वर्षीय पुरुष की हुई, जो निमोनिया से पीड़ित थे और अस्पताल में भर्ती थे। दोनों मामलों में कोविड संक्रमण सहायक कारक रहा। देशभर में भी कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,758 तक पहुंच गई है, जिस...