नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-17 इलाके में स्थित झुग्गियों में रविवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक आग लग गई, जिसमें दो बच्चों की जिंदा जल कर मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। हादसे में मरने वाले बच्चों की पहचान तीन वर्षीय सादिया और चार वर्षीय आलम के रूप में हुई है। आग लगने के बाद धुएं का गुब्बार दूर से ही दिखाई दे रहा था। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे लगे, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि 30 दमकल वाहनों को आग पर काबू पाने करीब चार घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। खबर अपडेट हो रही है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...