नई दिल्ली, फरवरी 17 -- दिल्ली में सरकार बदलते ही एमसीडी ने राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद कचरे के ऊंचे टीलों को कम करने की दिशों में कदम उठा दिया है। एमसीडी ने थोक कचरा उत्पादकों (बीडब्ल्यूजी) के लिए उसके साथ रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य कर दिया है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की ओर से सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार, ठोस कचरा प्रबंधन (एसडब्ल्यूएम) नियम 2016 के अनुरूप, इस कदम का उद्देश्य स्थायी अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ावा देना और लैंडफिल साइटों पर बोझ को कम करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...