दिल्ली, मई 5 -- दक्षिण दिल्ली के डाबरी इलाके में एक ई-रिक्शा वाले ने लड़ाई के दौरान कैब चालक पर जानलेवा हमला कर दिया। ई-रिक्शा चालक ने ब्लेड से कैब चालक की गर्दन पर वार कर दिया,गनीमत रही कि कैब ड्राइवर की जान बच गई और अब उसकी तबीयत में सुधार है। इस घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित गगनदीप सिंह पर हमले के बाद उनका शरीर खून से लथपथ हो गया था,उन्हें तुरंत गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद उनका समय पर इलाज शुरू हुआ। गुड़गांव के सेक्टर 107 में रहने वाले गगनदीप सिंह 30 अप्रैल की रात को विकासपुरी में अपने ससुराल जा रहे थे,उन्होंने डाबड़ी-द्वारका रोड पर एक रेड लाइट पर अपनी कार रोकी। उनकी मां भी कैब में थीं। उस दौरान सिग्नल पर वह इंतजार कर रहे थे। एक ई-रिक्शा ने पीछे से कार में टक्कर मार दी। जब सिंह बाहर निकले और ई-...