नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- दिल्ली के आंबेडकर नगर इलाके में रंगदारी नहीं देने पर केबल कंपनी मालिक की लाठी डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी उनसे नकद रकम व फ्री केबल और नेट कनेक्शन की रंगदारी मांग कर रहे थे। मना करने पर आरोपियों ने इलाके में उनके केबल के तार काटने शुरू कर दिए। पीड़ित इलाके में केबल कटने की सूचना के बाद जांच के लिए निकले तो उनके साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया। मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई। बुधवार को फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इधर, शिकायत पर अंबेडकर नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित अनिल आंबेडकर नगर इलाके में परिवार के साथ रहते हैं। उनका केबल का काम है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित अनिल ने आरोप लगाया कि रुस्तम नामक व्यक्ति के गुर्गों ने 28...