अहमदाबाद, अप्रैल 8 -- आम आदमी पार्टी ने गुलाब सिंह यादव को गुजरात का सह प्रभारी नियुक्त किया है। गुलाब सिंह ने भी पार्टी की ओर से मिली इस नई जिम्मेदारी के लिए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया है। गुलाब सिंह यादव वही शख्स हैं जिसका पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में टिकट काटा था। अब उन्हें गुजरात में नई कमान सौंपी गई है। गुजरात का सह प्रभारी बनाए जाने पर गुलाब सिंह यादव ने अपने एक्स अकाउंट से लिखा कि लगता है गुजरात से कोई पुराना नाता है -शुक्रिया अरविंद केजरीवाल। सर आप ने मुझ पर फिर से भरोसा दिखाया मैं हर संभव प्रयास करूंगा। इस बार गुजरात में एक नए आंदोलन की शुरुआत हो लोग ख़ुद भाजपा को उखाड़ फैंकने के लिए तैयार होंगे। उन्होंने आम आदमी पार्टी के एक्स हैंडल पर किए पोस्ट पर रिपोस्ट करते हुए ये बातें लिखी थीं। आप ने अपने आधिकारिक हैं...