नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- दिल्ली में कृत्रिम बारिश को लेकर हुईं कोशिशें पूरी तरह कामयाब नहीं रहीं। बादलों में नमी की कमी की वजह से बारिश नहीं हो सकी। ऐसे में बुधवार को प्रस्तावित क्लाउड सीडिंग फिलहाल रोक दी गई है। आईआईटी कानपुर की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बादलों में पर्याप्त नमी नहीं होने की वजह से क्लाउड सीडिंग की प्रक्रिया फिलहाल रोकी गई है। यह प्रक्रिया अनुकूल वातावरण पर बहुत अधिक निर्भर है। संस्थान की ओर से यह भी बताया गया है कि मंगलवार को ट्रायल के दौरान भले ही बारिश नहीं हुई लेकिन हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार दर्ज किया गया। आईआईटी कानपुर की ओर से बताया गया कि मंगलवार को बादलों में नमी का स्तर 15-20 फीसदी ही होने की वजह से बारिश नहीं हो सकी। लेकिन ट्रायल से मूल्यवान तथ्य सामने आए हैं। दिल्ली भर में लगाए गए मॉनिटरिंग स्टेश...