नई दिल्ली, जुलाई 1 -- दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में पहली बार शुरू की जाने वाली क्लाउड सीडिंग यानी कृत्रिम बारिश कराने की परियोजना को अगस्त के अंत तक के लिए स्थगित कर दिया है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि परियोजना की नई तारीखें 30 अगस्त से 10 सितंबर के बीच निर्धारित की गई हैं। परियोजना को टाले जाने के पीछे मौजूदा वक्त में हो रही मानसूनी बारिश को बताया जा रहा है।अब कब कराई जाएगी कृत्रिम बारिश? मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि जब मानसून का मौसम खत्म हो जाएगा, तब क्लाउड सीडिंग का ट्रायल किया जाएगा। इसके लिए नई तारीखें 30 अगस्त से 10 सितंबर के बीच निर्धारित की गई हैं। इस दौरान हम सटीक वैज्ञानिक डेटा जमा कर सकेंगे। बता दे...