नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्स, अप्रैल 25 -- पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जिले की गीता कॉलोनी इलाके से पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। 35 साल के व्यक्ति पर तीन महीने के हस्की पपी को तीसरी मंजिल की बालकनी से फेंककर कथित तौर पर मारने का मामला दर्ज किया गया है। पपी के मालिक ने पड़ोसी पर इस क्रूरता को अंजाम देने का आरोप लगाया है, क्योंकि कथित तौर पर पपी ने उसके घर के बाहर पेशाब कर दिया था। आरोपी रवि गुप्ता, जो उसी इलाके का निवासी है, पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 (पशु को मारकर शरारत करना) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। रवि ने आरोप से इनकार करते हुए दावा किया है कि तीन महीने के पपी ने उसके बच्चे पर हमला किया था। यह घटना 19 अप्रैल को रात करीब 10 बजे घटित हुई, जब चेरी नामक गोल्डन ब्रीड के हस्की पपी को उसके मालिक क...