हापुड़, जून 7 -- प्रेमी ने ही उधार दिए 5.25 लाख रुपये मांगने और अवैध संबंधों के शक में युवती को गला दबाकर मार डाला था। हत्या करने के बाद शव सूटकेस में बंद करके उसी के पैसों से खरीदी कार में रखकर हापुड़ में फेंककर फरार हो गया। दिल्ली के विनोदनगर के रहने वाले हत्यारोपी सतेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह मूल रूप से ग्राम रहूटाखेर थाना कर्वी,चित्रकूट का रहने वाला है। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में 30 मई को सिखेड़ा बंबे के पास झाड़ियों के पास सूटकेस में युवती का शव मिला था। उधर, वहीं मृतका के परिजनों ने 28 मई को दिल्ली के मयूर विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसी आधार पर पुलिस ने मृतका की शिनाख्त कराई तो पता चला कि वह दिल्ली के मोहल्ला त्रिलोकपुरी निवासी नीलेश है। जांच में शक के आधार पर प...