हिन्दुस्तान संवाददाता, जून 22 -- यूपी के मथुरा के एक व्यक्ति ने दिल्ली के होटल में अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शुक्रवार देर रात थाना हाइवे के कंट्रोल रूम को खुद सूचना दी। फोन पर सूचना मिलते ही पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची और कॉल करने वाले को हिरासत में ले लिया। दिल्ली पुलिस ने होटल से महिला का शव बरामद कर लिया है। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात पुलिस भ्रमण पर थी। इसी दौरान एक व्यक्ति ने दिल्ली के एक होटल में अपनी पत्नी की हत्या किए जाने की सूचना 112 डॉयल पर दी। जिस क्षेत्र से कॉल आई, उसके समीप स्थित पीआरवी को कंट्रोल से जानकारी दी गई। पीआरवी ने लोकेशन के आधार पर उस व्यक्ति को राधा वैली के निकट खोज लिया। शुक्रवार देर रात करीब दो बजे पीआरवी 5214 ने पुलिस अधिकारियों को समूची जानकारी दी। युवक ने अपना नाम गोपाल शर्मा निवा...