नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में 15 वर्षीय किशोर ने रंजिश में चार साल के बच्चे की चट्टान से ढकेल कर हत्या कर दी। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी किशोर को पकड़ लिया। पुलिस ने रविवार को शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक 4 वर्षीय हर्ष परिवार सहित आनंद पर्वत इलाके में रहता था। वह 17 सितंबर को ट्यूशन से लौट कर आने के बाद घर के बाहर खेलने चला गया, लेकिन फिर वापस लौट कर नहीं आया। परिजनों ने बच्चे को आसपास ढूंढ़ने की कोशिश की और जब सफलता नहीं मिली तो आनंद पर्वत थाने में इसकी सूचना दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिजनों की शिकायत पर अपहरण की धारा में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। टीम ने आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो बच्चा एक किशोर के साथ घूमता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने किशोर से...