नई दिल्ली, मार्च 6 -- दिल्ली में भाजपा की सरकार बन चुकी है। अब महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए मिलने का इंतजार, जैसा की पार्टी ने चुनाव के दौरान वादा किया था। माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन योजना को लॉन्च किया जाएगा। इसी दौरान सूत्रों से पता चला है कि जिन महिलाओं की घरेलू आय 3 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम है और जो टैक्स नहीं देती हैं, उन्हें दिल्ली सरकार की महिला समृद्धि योजना का लाभ मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि केवल 18 से 60 साल की वे महिलाएं, जो सरकारी नौकरी नहीं करती या कोई अन्य सरकारी वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं कर रही हैं, वे योजना की लाभार्थी होंगी।15-20 लाख महिलाओं को मिल सकती है राशि यह योजना विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा द्वारा किए गए सबसे बड़े चुनावी वादों में से एक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था क...