नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- दिल्ली में जल्द ही पिंक टिकट की व्यवस्था बंद होने जा रही है। महिलाओं को मिलने वाली मुफ्त बस सफर की सुविधा जारी रहेगी, लेकिन नए तरीके से। नए साल में दिल्ली सरकार पिंक टिकट की जगह पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड की शुरुआत करने जा रही है। 12 साल या इससे अधिक उम्र की दिल्ली की महिलाएं इस कार्ड के जरिए मुफ्त में बस सफर कर पाएंगी। हालांकि, कुछ शर्तों की वजह से ऐसी कुछ महिलाएं मुफ्त सफर के दायरे से बाहर हो सकती हैं, जो अभी तक इस योजना का लाभ उठा पा रही थीं।दिल्ली की निवासी महिलाओं को ही मुफ्त बस सफर का लाभ सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट (DTC) ने स्मार्ट कार्ड जारी करने के लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली है। जल्द ही इसके लिए आवेदन की शुरुआत कर दी जाएगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आवेदन के ल...