नई दिल्ली, फरवरी 8 -- दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों की मतगणना के रुझानों में अधिकांश एग्जिट पोल्स के नतीजे परिणाणों के करीब रहे हैं। रुझानों में भाजपा को 46 जबकि AAP को 24 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। बता दें कि मतदान के बाद बुधवार शाम को आए अधिकांश एजेंसियों के एग्जिट पोल अनुमानों में भाजपा की सरकार बनने की बात कही गई थी। महज दो एजेंसियों ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की बात कही थी। सभी ने कांग्रेस को शून्य से लेकर एक से तीन सीटें तक दी थी। इस रिपोर्ट में जानें दिल्ली में किन एजेंसियों के एग्जिट पोल्स नतीजों पर बैठे फिट.टुडेज चाणक्य पास टुडेज चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में भाजपा की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनने की बात कही थी। टुडेज चाणक्य ने भाजपा को 49 फीसदी वोट के साथ 51 (छह कम या ज्यादा) सीटें मिलने की बात कही थी। आप को 41 फीसदी वोट शेयर ...